श्रीकॉम्प कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान सोजत क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है। सोजत क्षेत्र की उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं को देखते हुए श्रीकॉम्प के अन्तर्गत श्री विनायक कॉलेज की स्थापना 2018 में आयुक्तालय उच्च शिक्षा जयपुर राजस्थान सरकार एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त कर स्थापित की गई। जिसमें विद्यार्थियों को शैक्षणिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास पर बल दिया जाता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना कॉलेज का प्रथम लक्ष्य है जिससे विद्यार्थियों को सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी विभागों में रोजगार के साथ स्वरोजगार के सुअवसर उपलब्ध हो सके तथा विद्यार्थी सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों का निर्वाह कर सके।
स्वागत करता हूँ तुम सबका, ज्ञान के इस धाम में,
शिक्षा का दीप जलाने को, हम सब तैयार हैं।
ये कॉलेज ज्ञान का मंदिर, जहाँ चेतना जगती है,
किताबों से, शिक्षकों से, नई राह मिलती है।
कॉलेज बालिका शिक्षा को बढाने पर अधिक बल देता हैं जिससे बालिकाएं स्वंय के विकास के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज की उन्नति में अपना सहयोग दे सके। आगामी वर्षों में महाविद्यालय विज्ञान, तकनीकि शिक्षा के साथ शिक्षण प्रशिक्षण, व्यवसायिक शिक्षा मेडिकल शिक्षा भी उपलब्ध करवाएगा।